Pattern Lock Open करे आसानी से/ किसी भी मोबाइल का सिर्फ 2 मिनट में 2024

Pattern lock Kaise Tode / Mobile lock Kaise Tode 2024 :

Pattern Lock Open करे आसानी से/ किसी भी मोबाइल का सिर्फ 2 मिनट में 

Pattern Lock Open करे आसानी से/ किसी भी मोबाइल का सिर्फ 2 मिनट में
Pattern lock Kaise Tode

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको यह बताएंगे कि आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन का Pattern lock open कैसे करें। हमने पिछले पोस्ट में आपको Mobile Se Delete Photos और Videos Ko Recover Kaise Kare इसके बारे में बताया था।
Pattern lock open करना बहुत ही आसान है।
दोस्तों आप भी Android मोबाइल युज करते हो तो आपने Pattern lock का जरुर युज किया होगा। अब ऐसे में कई लोग होते हैं जो अपने मोबाइल का
Pattern lock भूल जाते हैं। इसमें सब लोग घबरा जाते हैं और सोचते हैं कि मोबाइल के Pattern lock open कैसे करें।
तो इस पोस्ट में हम आपको Step by Step बताएंगे कि आप घर बैठे ही अपने मोबाइल का है Pattern lock open कैसे करें। आप इस Pattern lock open पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढें। तभी आप अपने मोबाइल फोन का Pattern lock open कर सकते हैं।

किसी भी मोबाइल के Pattern lock open करने के लिए सबसे पहले आपको उस मोबाइल के Recovery Mode में जाना होगा। तभी आप उस मोबाइल के Pattern lock को open कर सकते हैं।

Related Posts:



Recovery Mode में कैसे जाएं:

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को Switch off करे। अब आपको Recovery Mode में जाने के लिए आपको अपने मोबाइल के इन बटनों को एक साथ दबाएं रखना होगा। Volume Up>Home Button>Power Button. Recovery Mode को ओपन होने तक इसे दबाएं रखें। इसके बाद Recovery Mode पेज ओपन होगा।

कुछ मोबाइल में Recovery Mode ओपन न हो तो ऐसे में आप अपने मोबाइल के Google में जाकर आपको Recovery Mode और आगे अपने मोबाइल का पुरा नाम डालना होगा। इसके बाद Google आपको बताएगा की आप कौनसे बटन दबाएं।

Step 2: Recovery Mode पेज ओपन हो जाने के बाद उस पेज पर किसी भी तरह का टच काम नहीं करेगा। तो इसमें आपको Up and Down करने के लिए Volume Up and Down बटन दबाएं।और किसी भी आॅप्शन को सिलेक्ट करने के लिए Power बटन दबाएं।

Step 3: इसके बाद आप Volume Down बटन दबाकर Wipe Cache Partition आॅप्शन पर आकर Power बटन को दबाएं। इसके बाद आपको Yes और No में से Yes बटन को power बटन से सिलेक्ट करे।

Step 4: इसके बाद आप Volume Down बटन दबाकर Wipe data/Factory reset आॅप्शन को power बटन दबाकर सिलेक्ट करना है। अंत में आपको Yes सिलेक्ट कर लेना है। तो जैसे आप Yes सिलेक्ट करोगे तो आपका मोबाइल पुरी तरह से Reset हो जाएगा।

Step 5: इसके बाद आपको अपने मोबाइल को Restart कर देना है। इसके लिए आप Reboot आॅप्शन पर जाकर क्लिक कर दे। इसके बाद आपको मोबाइल Reboot होने के लिए 3 से 4 मिनट तक इंतजार करना होगा।

Step 6: मोबाइल Reboot होने के बाद आपका मोबाइल ओपन हो जाएगा। अब आपको किसी भी तरह का Pattern lock नहीं मांगेगा।
आपका मोबाइल बिल्कुल नया हो जाएगा। जैसे नए मोबाइल में कुछ Setup होते हैं उसी तरह के Setup आपको अपने मोबाइल में कर लेना है।
इस Steps को फाॅलो करके आप के मोबाइल का Pattern lock open हो जाएगा।

इसमें आपके मोबाइल फोन के internal स्टोरेज का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा परंतु Memory Card का डाटा डिलीट नहीं होगा। इसको आप ध्यान में रखते हुए आप किसी भी मोबाइल फोन के Pattern lock को open कर सकते हैं।



Conclusion:

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह Pattern lock open कैसे करें पोस्ट अच्छी लगी होगी। दोस्तों आप यह Pattern lock open पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और उन्हें भी अपने Mobile lock , Password, Pattern lock Kaise Tode 2024 यह बताएं। दोस्तों आपको Pattern lock open करने में कुछ शंकाएं है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर भेजे। आपकी मदद करने में हमें आनंद होगा।
दोस्तों ऐसे ही Technology Tricks और आपके शंका का उत्तर पाने के लिए आप हमे Follow करे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ