Meesho app kya hai- Meesho app se paise kaise kamay 2024: earnkaro


Meesho app kya hai/ Meesho app se paise kaise kamay 2024 :earnkaro 


Meesho app kya hai- Meesho app se paise kaise kamay: earnkaro, meesho seller,meesho app kya hai,Meesho app se paise kaise kamay,meesho review,meesho supply,meesho apk,meesho login,seller meesho,meesho kya hai,meesho app,meesho,earnkaro,online earning,
meesho app kya hai 

दोस्तों आजकल हर कोई Online से घर बैठे पैसे कमाना चाहता है।
‌Online घर बैठे पैसे कमाने के लिए meesho app एक बहुत ही बड़ा Reselling प्लॅटफॉर्म है। Meesho app kya hai और Meesho app se paise kaise kamay 2024 यह आप जानना चाहते हैं तो इस earnkaro पोस्ट को आप शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढें।
‌Meesho app से हर कोई घर बैठे आसानी से महिने का 20,000 से 30,000 तक कमा सकते हैं और कई लोग Meesho app से पैसे कमा रहे हैं।

‌Meesho app kya hai:

Meesho app एक बहुत ही बड़ा Reselling app हैं। जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों के ढेर सारे Products  हैं। जैसे amazon और Flipkart पर होते हैं। Meesho app की खास बात यह है कि इसमें हर products की कीमत बहुत ही कम है।

पढें:


Meesho app पर काम क्या करना है:

Meesho app पर बहुत ही सस्ते दामों पर products होते हैं। इसमें आप खुद का मार्जिन Add करके आप अपने customer को उस प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। इसका उदाहरण आपको बता दें कि आप Meesho app में से 100 रूपये के शर्ट को आप अपने खुद का समझो 100 रुपये का मार्जिन ऐड करके उस शर्ट को आप customer को 200 में बेच सकते हैं। आपका ऐड किया हुआ मार्जिन आपको Meesho app से आपके बॅक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।

Meesho app को डाउनलोड कैसे करें

1. सबसे पहले आप play store से या निचे दिए गए लिंक से Meesho app को डाउनलोड करें।



2. इसके बाद आप Sign up for free आॅप्शन पर करे।
3. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर यहां आजाएगा आप सिर्फ Continue बटन पर क्लिक कर दे।
4. इसके बाद आपको कुछ भाषा दिखाई देगी इसमें से आप अपने हिसाब से भाषा चुन सकते हैं।
5. इसके बाद आप meesho app को कैसे इस्तेमाल करे इसका vedio देख सकते हैं या नहीं देखना चाहते तो आप निचे दिए गए No, I already know how meesho app पर क्लिक करें। इसके बाद permission के लिए continue बटन पर क्लिक करें।
इस आसान तरीके से आप Meesho app में Account बना सकते हैं।

Meesho app में Bank Details कैसे add करे:

आपको सबसे पहले यह बतादे की Meesho app 100% Safe है। आप निश्चित होकर आप अपनी Bank Details यहां भर दे।
Bank Details भरने के लिए आपको Account बटन पर क्लिक करके My Bank Details पर क्लिक कर देना है।
इसमें आपको अपना नाम Bank Account नंबर और IFSC नंबर डालकर Submit कर देना है।

Meesho app के फायदे

1. Meesho app मे हर product का Price कम है जिससे आप अपना खुद का मार्जिन ऐड कर सकते हैं।
2. आपके Customer को product अच्छा नहीं लगता तो उसे वो 7 दिन के अंदर पिछे करके दुसरा ले सकता है।
3. Meesho app में cash on delivery और delivery होने के पहले ही आप customer से पैसे ले सकते हैं। Cash on delivery सबसे अच्छा तरीका है।
4. आपका customer अपने products के पैसे meesho app के Delivery Man को देगा और आपका ऐड किया हुआ मार्जिन Meesho app की टीम आपके Bank account में देगी।
5. यह काम आप आसानी से घर बैठे कर सकते हैं।
Meesho app की टीम ही सारा काम करती है सिर्फ आपको अपने Customer का Address प्रोडक्ट बेचते समय Save कर देना है।

Meesho app से अधिक पैसे कमाने के तरीके:

इन कुछ तरीकों से आप Meesho app से अपनी इनकम को बढा सकते हैं।
1. इसमें आपको पहला product खरीदने पर 150 रुपये मिलते हैं और डेढ़ साल तक 1% कमिशन मिलता है।
2. इसमें आप अपना मार्जिन ऐड करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
3. इस App के रेफरल प्रोग्राम को जॉइन करके बड़ी रक्कम कमा सकते हैं।
4. इसमें आपको हर सप्ताह में लक्ष्य मिलता है जिसे पुरा करके आप कमिशन कमा सकते हैं।
5. Meesho app से आप अपना पुरा इनकम महीने में 10,20 और 30 तारीख को प्राप्त कर सकते हैं।
Meesho app के product को कैसे बेचे:
Product बेचने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही product को बेच सकते हैं।
आप अपने Whatsapp,Facebook और Instagram पर और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ उस प्रोडक्ट को शेयर करें।
आप अपना मार्जिन ऐड करके होने वाली रक्कम को ही Customer को बताएं।

Conclusion:

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको Meesho app kya hai और Meesho app se paise kaise kamay 2024 पोस्ट अच्छी लगी होगी। और इससे आपको Meesho app kya hai और Meesho app se paise kaise kamay सवालों के जवाब आपको मिले होंगे। Meesho app se paise kaise kamay पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ