irctc se ticket book kaise kare 2024 / रेल्वे टिकट घर से करें बुक - हिंदी में जाने

IRCTC se ticket book kaise kare 2024 / how to book online railway ticket:



Hello दोस्तों-आज हम आपको irctc se ticket book kaise kare, irctc kya hai और irctc पर अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में बताएंगे।
दोस्तों हम सबने रेल्वे से सफर किया है पर रेलगाड़ी का टिकट निकालने के लिए हम सब लंबे लाईन में खड़े होकर और अपना कीमती समय निकाल कर टिकट निकाला करते थे। पर दोस्तों इन सबसे छुटकारा पाने के लिए irctc में जरिए हम घर बैठे ही रेलगाड़ी का टिकट निकाल सकते हैं।
आज के समय में internet से ही घर बैठे सारा काम हो जाता है। और irctc se ticket book kaise kare 2024 यह बहुत ही आसान है।
irctc se online ticket book करने के लिए आपको irctc pr account बनना होगा।
तो irctc पर अकाउंट कैसे बनाएं और irctc se ticket book kaise kare इससे पहले हम यह जान लेते हैं कि irctc क्या है

यह भी पढें:


irctc क्या है:

irctc का पूरा नाम Indian Railway Catering And Tourism Corporation है। irctc भारतीय रेल की ही एक शाखा है। irctc का पुरा कामकाज Ministry Of Railway ही करती है। irctc का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। यह एक सुरक्षित प्लॅटफॉर्म है जो भारत सरकार का एक मिशन है।
इसके जरिए आप Train ka ticket book कर सकते हैं।



IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाएं:

Step 1: irctc में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले irctc के आॅफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

irctc se ticket book kaise kare / रेल्वे टिकट घर से करें बुक - हिंदी में जाने
irctc se ticket book kaise kare
  • irctc के वेबसाइट पर जाने के बाद आप को sign up या Register पर क्लिक करें।
irctc se ticket book kaise kare / रेल्वे टिकट घर से करें बुक - हिंदी में जाने
irctc se ticket book kaise kare 
  • Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फाॅर्म ओपन होगा। जिसे एक एक करके भरना होगा। हमने आपको इसमें क्या क्या भर देना है इसे निचे बताया है आप इसे ध्यान से पढें ताकि आपसे कोई गलती ना हो जाए।

  • User Name: इसमें आप अपना पहला नाम या कोई नंबर दे सकते हैं या फिर दोनों को मिलाकर दे सकते हैं।
  • Security Question: इसमें से आप कौन-सा भी एक सवाल सिलेक्ट करे जिसे आपको याद रखना है।
  • Answer: आपने जो सवाल चुना है उसका आपके हिसाब से जवाब लिखकर याद रखना है।
  •  First Name: इसमें आपका पहला नाम डालना है।
  • Last Name: इसमें आपको अपना पिछे वाला नाम डालना है।
  • DOB: यहां पर आपको अपनी जन्मतिथि डालनी है।
  •  Occupation: इसमें आप क्या काम करते हैं उसे डाले।
  • Email Id: आपका ई-मेल आईडी डाले।
  •  Mobile Number: इसमें आपका मोबाइल नंबर डाले जिसपर आपको OTP आजाएगा।
  • Nationality: indian.
  • Country: अपने देश का नाम डाले।
  •  Pin Code: अपने जगह का pin code डाले।
  • State: अपने राज्य का नाम डाले।
  • City: अपने जिल्हे का नाम डाले।
  • Phone Number: इसमें आपका चालू नंबर डाले जिसपर आपको एक OTP नंबर आजाएगा।

 उसके बाद सभी OPTION को YES कर दे।
इसके बाद OTP डालकर Submit कर दे।

Step 2: Registration फार्म Submit करने के बाद आपके सामने एक Pop-Up मेसेज आजाएगा। इसपर आप I Agree पर क्लिक करके Accept पर क्लिक करें।
इसके बाद एक पेज खुल जाएगा इसमें आपका Registration Successfully कहा जाएगा।

Step 3: इसके बाद आपको Login पर जाकर अपना User Name और Password डालकर Login हो जाना है।
. फिर आपके मोबाइल नंबर और Email पर एक मेसेज आजाएगा। इसमें आपको एक OTP Number मिलेगा। सबसे पहले आप मोबाइल नंबर का OTP डाल दें और मोबाइल नंबर Verify हो जाएगा। फिर Email के उपर का OTP डाल दें और Email id Verify हो जाएगा।
दोस्तों इस आसान तरीके से आप irctc पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। दोस्तों irctc account hindi में  आपको समझ आया होगा।
इसके बाद आप irctc se online ticket book कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि irctc se ticket book kaise kare.


IRCTC se ticket book kaise kare/ Train ka ticket kaise book Kare:

दोस्तों मेरे ख्याल से आपने उपर बताएं गए Steps से irctc पर account बनाया होगा। तो असली काम है कि irctc se ticket book kaise kare. तो चलिए शुरू करते हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको irctc के official website पर जाना होगा।
www.irctc.co.in पर जाना होगा।

Step 2: irctc का website ओपन हो जाने के बाद उपर दिखाई Menu पर क्लिक करके Login पर क्लिक करें। इसमें अपना User Name और password डालकर Captcha भरकर Sign in पर क्लिक कर देना है।

Step 3: sign in हो जाने के बाद आपको 'Play My Journey' पर करना है और 'Select Favourite Journey' लिस्ट में आपको अपनी Journey की Details भरनी है।

सबसे पहले,
irctc se ticket book kaise kare / रेल्वे टिकट घर से करें बुक - हिंदी में जाने
irctc se ticket book kaise kare

  • From Station: इसमें आप जिस रेल स्टेशन से सफर शुरू करेंगे उस स्टेशन का नाम डाले।
  • To Station: इसमें जिस रेल स्टेशन पर आपका सफर खत्म हो जाएगा उस स्टेशन का नाम डाले।
  • Journey Date: जब आप सफर करेंगे वह तारीख डाल दें।
  • Ticket Type: इसमें E-Ticket ही रहने दें।
इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

Step 4: Submit करने के बाद आप जिस रुट से सफर करेंगे वहां की सारी ट्रेन की लिस्ट आजाएगी।
फिर इसमें आपको किस ट्रेन से जाना हैं और कौनसे AC या स्लीपर रिजर्वेशन से जाना हैं उसे सिलेक्ट करें।
और अपना कोटा सिलेक्ट करे। जैसे कि लेडीज या जनरल और VIP कोटा।

Step 5: अब सबकुछ भरने के बाद Book Now पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जिसमें आपको कुछ जानकारी भरनी है।

  •  Passenger Name: इसमें सफर करने वाले यात्री का नाम डाले।
  • Age: यहां यात्री की उम्र डाले।
  • Gender: Male या Female सिलेक्ट करें।
  • अगर आपके सफर में 5 वर्ष के छोटे बच्चे है तो यहां उनकी जानकारी देनी होगी।

Step 6: अंत में आप अपना मोबाइल नंबर डाले जिसपर आपका टिकट आजाएगा। फिर Captcha डाले और Next बटन पर क्लिक करें।
(Note: जब सफर में आपके पास टिकट चेक करने वाला आजाता है तो उसे मेसेज से आया हुआ टिकट दिखा दो। मोबाइल नंबर के साथ ही यह टिकट आपको अपने Email id पर भी मिलेगा।)

Step 7: अब आपको अपने टिकट का Payment करना होगा। Payment आप Debit card, Credit card और अपने वॉलेट से भी कर सकते हैं।
इस Steps को फाॅलो करके आप आसानी से irctc से टिकट बुक कर सकते हैं। अब आपको समझ में आया होगा कि irctc se ticket book kaise kare.


Conclusion:

दोस्तो आज हमने irctc kya hai, irctc पर अकाउंट कैसे बनाएं और irctc se ticket book kaise kare
irctc se ticket book kaise kare 2024 इसके बारे में मैंने आपको विस्तार से बताया है। फिर भी irctc se ticket book kaise kare इसमें आपको कुछ सवाल हो तो आप हमें Comment Box में लिखकर जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देंगे। irctc se ticket book kaise kare इस पोस्ट को आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि बाकी के लोग भी irctc se ticket book kaise kare इसके बारे में जान सके।
irctc se ticket book kaise kare यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद!!!

यह भी पढें:












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ