Pan Card बनावो मोबाइल फोन से सिर्फ 2 मिनट में 2024


How To Apply Pan Card 2024 । Pan Card kaise banaye । घर बैठे बनावो सिर्फ 2 मिनट में

pan card,pan card kya hai,pan card online,nsdl pan,pan card form,utiitsl,uti pan card,e pan card,pan card details, nsdl pan card,nsdl pan online,pan online, pan card application form,nsdl pan apply,pan card number,pan application, form 49a,online pan application,apply pan card nsdl,pan form,utiitsl pan,nsdl pan card apply online,pan card form 2020,new pan application form,
Pan Card kaise banaye 

Hello दोस्तों-आज हम इस पोस्ट में आपको Online pan card घर बैठे कैसे बनाएं (how to apply pan card) इसके बारे में बताएंगे। अब इस डिजिटल युग में Pan card बहुत ही जरूरी बन गया है। भारत सरकार के नियम के अनुसार किसी भी चालान के लेन-देन के साथ Pan card का होना जरूरी है।
दोस्तों Pan card हम किसी दूसरे के मदद से उसे पैसे देकर बनवाते थे। पर दोस्तों आप इस पोस्ट को पढ़कर घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से दो मिनट में अपना Pan card बना सकते हैं।




Pan Card क्या होता है:

  • Pan Card का पुरा नाम Permanent Account Number होता है।
  • Pan Card आयकर विभाग के द्वारा प्रमाणित किया जाता है। 
  • Pan Card हमारा एक विशिष्ट पहचान पत्र है। 
  •  यह सभी प्रकार के फायनान्शियल ट्रांजैक्शन में जरूरी होता है।
  • अगर हम बॅक मे 50,000 रुपये से ज्यादा जमा करते हैं तो हमें Pan Card मांगा जाता है।

Pan Card apply करने के लिए Document:

1. Identity Proof: इसके लिए आप अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड इनमें से कोई एक अपलोड कर सकते हैं।
2. Address Proof: पता बताने के लिए proof के तौर पर आप ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली बिल दे सकते हैं।
3. Date of Birth:
जन्मप्रमाण के proof के लिए आप अपना आधार कार्ड या आपकी 10 वी या 12 वी के मार्कशीट या सर्टिफिकेट जिसपर जन्मदिन हो उसे दे सकते हैं।

Pan Card apply कैसे करें:

Step 1: Pan Card Apply करने के लिए सबसे पहले आपको NSDL की इस Website पर जाना होगा।
Website: NSDL
 जहां पर एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
pan card,pan card kya hai,pan card online,nsdl pan,pan card form,utiitsl,uti pan card,e pan card,pan card details, nsdl pan card,nsdl pan online,pan online, pan card application form,nsdl pan apply,pan card number,pan application, form 49a,online pan application,apply pan card nsdl,pan form,utiitsl pan,nsdl pan card apply online,pan card form 2020,new pan application form,
How to apply pan card 

  • सबसे पहले आप Application Type में व्यक्तिगत pan card के लिए indian citizen (form 49a) को सिलेक्ट कर दे। 
  •  Category में अपने खुद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो individual पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Tittle में shri unmarried पुरुष के लिए और kumari unmarried स्त्री के लिए और Marrid के लिए smt सिलेक्ट करे।
 इसके बाद आपके आधार कार्ड के नाम की तरह ही पहले अपना last name फिर first name और middle name डाले।इसके बाद अपना Email id, मोबाइल नंबर डाले और captcha भरकर सबमिट कर दे।




Step 2: फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक Temporary टोकन नंबर दिया जाएगा जिसे आप सेव्ह या लिखकर रख दें।
(इसका इस्तेमाल, जब आप किसी भी कारण से इसे close कर देते हैं तो आप फिर इस Website पर आजाएंगे तो आपको अपना नाम और यह Temporary टोकन नंबर डालना होगा जिससे आप अपने भरे हुए फॉर्म पर आजाएंगे।)
  •  इसके बाद आपको Continue with pan application पर क्लिक कर देना है।


Step 3: इसके बाद आपके सामने कुछ Steps दिए जाएंगे जिसे आपको एक एक करके भर देना है।

1. Guidelines: यहां पर आपको बताया जाता है कि किस तरह से आपको इसे पूरा भर लेना है।

2. Personal Details: यहां पर आपको अपनी personal details डालनी होगी। इसके बाद यहां आपको आधार कार्ड के उपर का नाम और आधार नंबर डालना होगा। और अपनी parents details डालकर Next बटन पर क्लिक करें।

3. Ao code:
इसमे आपको अपने area का Ao code डालना होगा आपको नही पता तो आपको इसके नीचे एक option मिलता है For help on AO code, select from the following.
यहां पर आपको option दिए जाते है जैसे ही आप indian citizen को select करते है फिर आपको आपका state और city select कर लेना ह जिससे आप अपना AO code का पता लगा सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप 18001801961 helpline नंबर पर call कर सकते है।


4. Documents Details: इसमें आपको अपनी Documents को अपलोड कर देना होगा जिसे हमने आपको उपर बताया है। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इस आसान तरीके से आप घर बैठे ही मोबाइल फोन से Online Pan Card निकाल सकते हैं। इस Pan Card को apply करने के लिए आपको Net banking से 106 रुपये payment करना होगा जो सुरक्षित होता है। आपका यह Pan Card आपको 15 या 20 दिन में आपके पते पर आजाएगा।


दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको Pan card kaise banaye 2024 इसके बारे में जानकारी मिली होगी। हमने विस्तार से बताया है कि online pan card kaise banaye. अपने दोस्तों के साथ भी इस How to apply pan card पोस्ट को जरूर शेयर करे और उन्हें भी Pan card kaise banaye इसके बारे में बताएं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ