Whatsapp Tricks In Hindi
Whatsapp Tips and Tricks in hindi
के बारे में जानें
![]() |
Whatsapp Tricks In Hindi |
Whatsapp Tricks in hindi/Whatsapp Tips and Tricks in Hindi:
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Whatsapp Tricks in Hindi के बारे में बताएंगे।
दोस्तों आजकल हर कोई अपने मोबाइल फोन में Whatsapp युज करता है। इस बढती डिमांड में Whatsapp हर बार नए अपडेट लाता रहता है।
आज हम आपको एक ऐसे Whatsapp Tricks in Hindi के बारे में बताएंगे जो कि हाली में Whatsapp ने लांच किया है। और इस Whatsapp Tricks आपको 100% अच्छी लगेगी और आपकी एक तरह से मदद भी करेगी।
तो आए जानते हैं Whatsapp Tricks in Hindi के बारे में,
जरुर पढें:
तो आए जानते हैं Whatsapp Tricks in Hindi के बारे में,
जरुर पढें:
1. Trick No. 1: Fingerprint Lock:
सबसे पहले जो Trick है वो है Fingerprint Print Scanner का इस Trick के मदद से आपका Whatsapp app सिर्फ आपके Fingerprint Print से ही ओपन होगा। इस Whatsapp Trick को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Whatsapp app में जाना होगा।
- इसके बाद उपर के 3 Dots पर क्लिक करें और Setting आॅप्शन पर क्लिक करके Account को सिलेक्ट करें।
- फिर Privacy आॅप्शन पर क्लिक करें और निचे Fingerprint Lock आॅप्शन पर क्लिक करें।
Whatsapp Tricks in hindi
- और Unlock With Fingerprint आॅप्शन को चालू करें।
![]() |
Whatsapp Tricks in hindi |
- निचे की Show Content In Notifications आॅप्शन को बंद करने से आपको अपने Whatsapp के मेसेज उपर के Notification में नहीं आएंगे।
2. Trick No.2: अपना Last Seen बिना चेंज किए किसी को मैसेज कैसे सेंड करे:
यह Trick Last Seen Status से रिलेटेड है। जब भी आप किसी को Urgent मेसेज सेंड करना चाहते हैं और आप यह नहीं चाहते कि आपका Last Seen कोई देखे।
इस Trick का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Google Assistant में जाकर Send Whatsapp Massage को बोल देना है।
इस Trick का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Google Assistant में जाकर Send Whatsapp Massage को बोल देना है।
इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। इसमें आपको सबसे पहले आप जिस व्यक्ति को मैसेज सेंड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
अब निचे आप मैसेज को टाईप करके सेंड करे। इस तकनीक से आप अपना Last Seen बिना चेंज किए किसी को भी मैसेज सेंड कर सकते हैं।
![]() |
Whatsapp Tricks in hindi |
अब निचे आप मैसेज को टाईप करके सेंड करे। इस तकनीक से आप अपना Last Seen बिना चेंज किए किसी को भी मैसेज सेंड कर सकते हैं।
3. Trick No. 3: Deleted WhatsApp chat को Recover कैसे करे:
Delete WhatsApp chat recover Kaise Kare? जब भी किसी वजह से आपके whatsapp के सारे Chat डिलीट हो जाते हैं तो आप उन डिलीट Chat को वापस ला सकते हैं। अगर आप WhatsApp में delete किए हुए चैट को रिकवर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए step को फॉलो करके deleted chat को पढ़ सकते हैं।
सबसे पहले मोबाइल फोन में file manager Open करे। फिर,
- External storage>>Whatsapp>>database ओपन करे।
यहां आपको 2 आॅप्शन मिलेंगे, (1). msgstore.db.crypt (इसमें 1 दिन के Chatting file होती है। )
(2). msgstore–yyyy..dd..db.crypt ( इसमें 7 दिन कि Chatting file होती है। )
(2). msgstore–yyyy..dd..db.crypt ( इसमें 7 दिन कि Chatting file होती है। )
File को text editor में Open करके Chatting को पढ़ सकते हैं।
4. Trick No.4: WhatsApp Me Blue Tick Hide कैसे करे:
अपने WhatsApp में Blue Tick कैसे Hide करें? जब आप WhatsApp में किसी का Message आता है और उसको Open` करके उस Message को पढते हैं तो सामने वाले को Blue Tick लगा दिखाई देता है, ऐसे में Blue Tick किसी को दिखाई नहीं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए step करने से Blue Tick किसी को नहीं दिखाई देगी।
इसके लिए Whatsapp में जाकर,
- Setting>>Account>>Privacy>>read receipt की Tick हटा दे।
![]() |
Whatsapp Tricks in hindi |
5. Trick No.5: Voice Massaging Trick:
दोस्तों यह Trick Voice Massaging के रिलेटेड है।
कितनी बार आपको Chat करते यह problem आया होगा।
जब आप Chat करते हैं उस समय गलती से Voice का बटन दब जाता है और आप न चाहते हुए भी किसी सामने वाले व्यक्ति को Voice का मैसेज चला जाता है। उस आपका कोई कंट्रोल नहीं होता है।
कितनी बार आपको Chat करते यह problem आया होगा।
जब आप Chat करते हैं उस समय गलती से Voice का बटन दब जाता है और आप न चाहते हुए भी किसी सामने वाले व्यक्ति को Voice का मैसेज चला जाता है। उस आपका कोई कंट्रोल नहीं होता है।
या फिर आप किसी को voice मैसेज सेंड करना चाहते हैं तब आप उस voice बटन को दबाकर छोड देते हैं तब आपके बिना उस मैसेज को देखे और बिना आपके Permission के वह voice मैसेज सामने वाले व्यक्ति को चला जाता है।
इसके लिए आप जब voice मैसेज सेंड करने के लिए उस voice बटन को press करके आपका Voice रेकॉर्ड करेंगे तभी आपको अपने मोबाइल के Back बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपने जो भी रेकॉर्ड किया है वह आपके सामने आजाएगा जिसे आप सुनकर उस व्यक्ति को सेंड कर सकते हैं या फिर उसे डिलीट भी कर सकते हैं।
जरुर पढें:
इसके लिए आप जब voice मैसेज सेंड करने के लिए उस voice बटन को press करके आपका Voice रेकॉर्ड करेंगे तभी आपको अपने मोबाइल के Back बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपने जो भी रेकॉर्ड किया है वह आपके सामने आजाएगा जिसे आप सुनकर उस व्यक्ति को सेंड कर सकते हैं या फिर उसे डिलीट भी कर सकते हैं।
जरुर पढें:
- Meesho app kya hai- Meesho app se paise kaise kamay: earnkaro
- कंप्यूटर से वायरस डिलीट कैसे करें?आसान तरीका. How To Remove Virus From Computer
Conclusion:
दोस्तों हमने आपको इस Whatsapp Tricks in hindi पोस्ट में Whatsapp के कुछ ऐसे Tips and Tricks बताए है जो कि आपके बहुत काम आएगी।
Whatsapp Tips and Tricks in hindi में हमने आपको मुख्य रूप से Whatsapp Fingerprint Lock, Last Seen बिना चेंज किए किसी को मैसेज कैसे सेंड करे,Deleted WhatsApp chat को Recover कैसे करे और WhatsApp Me Blue Tick Hide कैसे करे इसके बारे में आसान शब्दों में बताया है।
Whatsapp Tricks in hindi पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और उन्हें भी Whatsapp Tips and Tricks in hindi के बारे में बताएं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam in the comment box